सूचना

साथियों यह युवक 3 दिन पूर्व पुलभट्टा क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसकी मौत रूद्रपुर के जिला अस्पताल में हो गई है लेकिन इसके परिजनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसके सीधे हाथ पर श्याम चरण शर्मा लिखा हुआ है अगर कोई व्यक्ति इस युवक को जानता है तो तत्काल थाना पंतनगर, जिला उधम सिंह नगर पुलिस से संपर्क करें- 9557052753, 9411112902
साथियों से आगे भी शेयर कर दें ताकि इसे कोई भी जानता हो तो तत्काल इसके परिवार वालों को इसकी मौत की जानकारी मिल सके।