नगला वजीर में कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाए दाँव पेच:

कासगंज।गंजडुंडवारा ब्लॉक के नगला वजीर में दंगल-कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया था ।जिसका उदघाटन अनुभूति सेवा समिति के पदाधिकारी वीरभान परिहार ने कानपुर से आये भूरा पहलवान तथा बल्ला के सत्यवीर पहलवान का परिचय कर दोनों पहलवानों के हाथ मिला कुश्ती का शुभारंभ कराया।उन्होंने कहा कि गांव में कुश्ती दंगल प्रीतियोगिता होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवा पहलवानों को निखारने तथा आगे बढ़ने का मौका मिलता हे तथा बताया अनुभूति की संरक्षक व सपा नेत्री किरण यादव का उददेश्य पटियाली तहसील क्षेत्र के होनहार बच्चों व युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन व मदद तथा मौके उपलब्ध करा राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना है।
दंगल कुश्ती आयोजक कमेटी के सदर इरफान भाई ने बताया दंगल प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष नवंबर महीने में होता है।जिसमें शहरों, कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्र के पहलवान अपने दाँव पेच दिखाते हैं।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रीतिनिधि अर्जुन जाटव,प्रधान आजम मंसूरी,प्रधान नोबत शाक्य, गुड्डू चौहान, अमन,शकील अंसारी,रफीक कुरैशी, रियासत अली, दीन मुहम्मद, मुस्तकीम कुरैशी, वैद्य महिपाल शाक्य, श्याम प्रताप शाक्य, सोनू सोलंकी,बंटी चौहान व पटियाली सपा नगर अध्यक्ष मु0 शाहिद, ललित मिश्रा आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।।