अंतिम शव यात्रा में शामिल होने आए व्यक्ति की स्कूटी अज्ञात चोरों ने उड़ाई
पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध संबंधित थाने पर कराया अभियोग पंजीकृत

एटा। जनपद में अज्ञात चोरों ने गमी में शामिल होने आए व्यक्ति की एक्टिवा स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी सूचना उसने संबंधित थाना कोतवाली नगर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कराई है।
आपको बता दें थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला चित्रगुप्त निवासी शीलू वर्मा पुत्र मुकेश वर्मा आज दोपहर को गमी में शामिल होने अपने पड़ोस में स्थित पत्रकार राजीव मिश्रा के यहां किराए पर रह रहे प्रदीप कुमार शर्मा के देहांत पर उनकी शब यात्रा में शामिल होने अपनी स्कूटी होंडा एक्टिवा यूपी 82 ए०जे० 1488 रंग ब्लू से आए हुए थे वह अपनी स्कूटी को खड़ा कर अंतिम यात्रा में पहुंचे ही थे कि वापस आने के बाद वहां पर उन्हें अपनी स्कूटी कहीं भी नजर नहीं आई। जिसके बाद वहां मौजूद शिवम जैन अमन वर्मा हिमांशु शर्मा आदि लोगों से पूछताछ के बाद भी उन लोगों द्वारा भी कोई जानकारी ना होने की बात कही गई जिसके बाद शीलू वर्मा ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध संबंधित थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया है।