
गोवर्धन से मथुरा की ओर जा रही जेनर्म (जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्युअल मिशन) की बस में गांव जचौदा के समीप अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिससे बस में चीख-पुकार मच गई। चालक ने बस को तुरंत सड़क किनारे रोक दिया।
गनीमत रही कि सभी सवारी समय रहते बस से उतर गईं। कुछ लोग खिड़कियों से कूद गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। चालक अखिलेश के अनुसार बस में 29 सवारियां बैठी हुई थीं। कोई हानि नहीं हुई है।