
एटा- थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, नाबालिग लडकी को बहला फुसला कर ले जाना वाला अभियुक्त गिरफ्तार व नाबालिग पीडिता सकुशल बरामद। घटनक्रानुसार दिनांक 17.04.2021 को वादी द्वारा थाना जैथरा पर सूचना दी गयी कि दिनांक 12.04.2021 को मेरी नाबिलग पुत्री को 03 व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गये हैं। इस सूचना पर थाना जैथरा पर मुअसं- 157/21 धारा 363, 376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष जैथरा को अतिशीघ्र पीड़िता की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाना जैथरा पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से नाबालिग पीडिता को सकुशल बरामद किया गया तथा पूछताछ में पीडिता द्वारा बताया गया कि मुझे अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र कल्यान सिह नि0 नगला वसोला थाना कायमगंज जिला फर्रूखावाद ने बेच दिया था। जैथरा पुलिस द्वारा देरी न करते हुये अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- धर्मेन्द्र पुत्र कल्यान सिह नि0 नगला वसोला थाना कायमगंज जिला फर्रूखावाद
पंजीकृत मुकदमा
मु0अ0सं0 157/21 धारा 363/376 भादवि0 व 3/4 पोक्सो अधि0
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 पुलकित शर्मा
- का01323 रजित कुमार
- का01365 राहुल
- म0का0 750 अनुराधा