
बम से उड़ाने की धमकी के बाद, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सख्ती – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिलने के बाद अलीगढ़ में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। 26 नवंबर और छह दिसंबर को लेकर आरपीएफ और जीआरपी मिलकर चेकिंग अभियान चला रहे हैं। यह अभियान अब प्रतिदिन चलेगा, जबकि रेलवे स्टेशन के आसपास और समीप के रेलवे स्टेशनों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। बता दें कि मेरठ में कई रेलवे स्टेशनों के साथ अलीगढ़ जंक्शन को भी बम से उड़ाने के बारे में लिखा था। बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके क्रम में अब आरपीएफ और जीआरपी मिलकर प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाएंगे। जबकि आसपास के रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। डॉग स्क्वायड की टीम रेलवे स्टेशन परिसर में निरीक्षण कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि 26 नवंबर और छह दिसंबर को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र की तलाशी के लिए अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया है।