
एटा पुलिस की प्रभावी पैरवी एवं सतत निगरानी के चलते प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखने के मामले में एक आरोपी को मिली 01 वर्ष 03 माह का कठोर कारावास तथा 5000 हजार रुपये जुर्माने की सजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपदीय मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए- आज दिनांक 12.11.2021 को अभियुक्त सर्वेश कुमार पुत्र जवाहरलाल निवासी ग्राम धरपशी थाना मारहरा जिला एटा संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 224/10 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना मारहरा जिला एटा को दोषी पाते हुए माननीय न्यायालय स्पेशल जज एफटीसी ll /एनडीपीएस कोर्ट एटा द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 1 वर्ष 3 माह का कठोर कारावास एवं ₹5000 अर्थदंड से दंडित किया गया।