गायत्री प्रजापति मामला अपडेट —
चित्रकूट की महिला उसके बेटी से गैंगरेप मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा आज गायत्री प्रजापति को सुनाई जाएगी सजा।

गायत्री प्रजापति पहुंचे लखनऊ स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट।
एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने गायत्री प्रजापति सहित 3 लोगो को गैंगरेप और पॉक्सो में दोषी पाया।
वहीं विकास वर्मा, रूपेश्वर, अमरेंद्र सिंह पिंटू और चंद्रपाल बरी किए गए।
पूरे मामले में गायत्री, आशीष, अशोक पाए गए दोषी।
आज दोषियों को सुनाई जाएगी सज़ा।
गायत्री प्रजापति एमपी-एमएलए कोर्ट में मौजूद।
किसी भी वक़्त आ सकता है फैसला।।