जलेसर में विकास दीपोत्सव मेले में व्यापारियों को किया सम्मानित


फ़ोटो साभार भारत समाचार एटा।जलेसर नगर के एमजीएम कॉलेज के मैदान में बीते दोनों शुरू हुए विकास दीपोत्सव मेले में व्यापारी नेताओं को सम्मानित किया गया।
विकास दीपोत्सव मेला पंडाल में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष विकास मित्तल ने कहा कि व्यापारी समाज की रीढ़ है। व्यापारियों के बिना किसी भी कार्यक्रम के सफल आयोजन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। दिल्ली के सफल आयोजन के लिए सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनपद के व्यापारी नेताओं को फूल माला पहना तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान पत्र दिए। कार्यक्रम के दौरान मौजूद पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राकेश वार्ष्णेय चकोरी, अतुल राठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष विशन वार्ष्णेय, व्यापार मंडल चेयरमैन आदित्य मित्तल, व्यापार मंच अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सोनू सर्राफ कपिल देव वार्ष्णेय, गौरव जैन, नीरेश जैन सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।