
डीआईओ डॉ. एमके माथुर बने नए नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. कमल गए जेल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – महिला की मौत के मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमल के जेल जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने समस्त चार्ज वापस ले लिया है। डीआईओ डॉ. एमके माथुर को नया नगर स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमल को सीएमओ ने 22 अक्टूबर को नगर स्वास्थ्य अधिकारी बनाया था। आठ दिन पहले डॉ. कमल के आवास पर पूर्व में आशाकार्यकत्री रही महिला ने आग लगा ली थी और झुलस गई थी। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान एक दिन पहले मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके बाद सीएमओ डा. आनंद कुमार उपाध्याय ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर को नया नगर स्वास्थ्य अधिकारी बनाया है। यही नहीं उप जिला कुष्ठ रोग नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रावत को अस्पताल व नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी के साथ ही डिप्टी सीएमओ डॉ. खानचंद्र को पीसीपीएनडीटी का कार्य भार सौंपा है।