
ग़ाज़ियाबाद –
मसूरी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर जितेंद्र गौतम हुआ गिरफ्तार।
फ्लैट पर बार बालाओं के साथ डांस पार्टी ऑर्गनाइज कराने के मामले में साथी युवक से की जमकर मारपीट। ट्रांसपोर्टर के फ्लैट पर चल रही पार्टी में इरफान नाम के युवक के साथ कि थी मारपीट।
डांसर के साथ बदसलूकी का विरोध करने पर दारोगा ने की थी मारपीट।
मसूरी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। एसएसपी ने दिए थे गिरफ्तारी के आदेश।