बेटा चोरी कर घर ले आया लग्जरी कार, पिता ने पेश की बड़ी मिसाल

गोरखपुर/ में एक पिता ने अपने ही बेटे को पुलिस के हवाले करके मिसाल पेश कर दी है। लोग इस पिता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बेटा लग्जरी कार चुराकर घर लाया था। पिता को जब पता चला कि वो एक बार पर बैठा शराब पी रहा है तो वे वहां पहुंच गए और पूछताछ के बाद लोगों की मदद से बेटे को पकड़कर पेड़ से बंधवा दिया। इसके बाद पुलिस बुला ली।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के मोहद्दीपुर के रहने वाले कार्तिकेयन शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे अपनी पत्नी का इलाज कराने गोरखनाथ रोड स्थित एक हॉस्पिटल में गए थे। पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराकर वह बाहर निकले तो उनकी लग्जरी कार गायब थी। उन्होंने 112 नंबर पर सूचना देने के साथ ही कार की खोजबीन शुरू कर दी थी। उधर, देर शाम करीब 8 बजे गुलरिहा थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव के ओम प्रकाश गुप्ता को पता चला कि उनका बेटा नई कार लेकर आया है और शराब भट्टी पर शराब पी रहा है।
इसके बाद ओमप्रकाश मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपने बेटे से कार के बारे में पूछा। पूछताछ पर पहले तो बेटा पिता से भिड़ गया फिर वहां से भागने की कोशिश करने लगा। गांववालों की मदद से पिता ने बेटे को पकड़कर रस्सी से पेड़ में बंधवा दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खुद को छुड़ाकर भागने के लिए बेटे ने पिता को कई जगह दांतों से काट भी लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और कार को भी कब्जे में ले लिया।