मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पोलिंग बूथों का किया औचक निरीक्षण

कासगंज
जिलाधिकारी महोदया हर्षिता माथुर ने कासगंज ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पोलिंग बूथों का किया औचक निरीक्षण।
ग्राम मस्तीपुर में गैरहाजिर मिले बीएलओ से स्पष्टीकरण लेने के दिये निर्देश।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार 07 नवम्बर को विशेष अभियान के दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गंजडुण्डवारा, पटियाली तथा कासगंज के विभिन्न पोलिंग बूथों पर पहुंच कर बीएलओ के कार्यों को चैक किया। जिलाधिकारी ने गंजडुण्डवारा के प्राथमिक विद्यालय मौहल्ला मंसूर, हरनारायण इंटर कालेज के पोलिंग बूथों को चैक किया, जैण्डर रेशियो तथा ईपी रेशियो की जानकारी ली। यहां बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी उपस्थित मिले। प्राथ0वि0 मौहल्ला मंसूर में 03 पोलिंग बूथ हैं यहां 30 नये मतदाता बनाने के आवेदन फार्म आये थे तथा हरनारायण इं0 कालेज में 07 आवेदन फार्म प्राप्त हुये थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मतदाता सूची में से नाम हटाने के फार्मोंं को एसडीएम स्वयं पूर्ण सतर्कता के साथ चैक करें। व्यापक जांच के बाद ही नाम हटाये जायें।
तहसील पटियाली क्षेत्र के प्रा0 विद्यालय ग्राम मस्तीपुर के पोलिंग बूथ के निरीक्षण में बीएलओ गैरहाजिर मिले। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित बीएलओ का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। ग्राम मस्तीपुर के मुख्य प्रवेश द्वार पर चौड़ी नाली है इस पर रैम्प बनवाने के लिये ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। पटियाली के बीआरसी सेंटर पर पहुंच कर अभिलेखों को चैक किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कासगंज के के0ए0 कालेज तथा श्रीगणेश इंटर कालेज का निरीक्षण किया। यहां दोनों कालेेजों में पांच-पांच पोलिंग बूथ हैं। सभी बीएलओ उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने एसडीएम कासगंज को निर्देश दिये कि जेण्डर रेशियो पर विशेष ध्यान दिया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी पटियाली एवं कासगंज तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks