
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर वाहन खड़ा करने पर 500 रुपये जुर्माना – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार पर वाहन खड़ा करने पर अब 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। रेलवे प्रशासन ने इसके लिए वहां पर दीवारों पर सूचना अंकित करा दी है। वाहन खड़ा करने वालों को चेतावनी देते हुए 500 रुपये के जुर्माने को हाईलाइट किया गया है, ताकि सभी आनेजाने वाले इसे आराम से पढ़ सकें। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो ई रिक्शा वालों ने इस जगह पर कब्जा जमा लिया था, उनके खड़े होने से जाम लग जाता था। इसलिए सख्ती बढ़ाई गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर चमन सिंह तोमर ने बताया कि स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार की साफ सफाई, सुरक्षा, मुसाफिरों को बेहतर आवागमन मुहैया कराने के लिए वाहनों की पार्किंग की मनाही कराई गई है। वाहन प्रवेश द्वार के आगे पीछे खड़े हो सकते हैं, लेकिन उतनी ही देर, जितनी देर में सवारी उतर या चढ़ सके। बेवजह या केवल सवारी लेने के लिए खड़े होने वालों पर सख्ती की जाएगी। उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माना की कार्रवाई कार, बस, जीप, दोपहिया तिपहिया सहित सभी वाहनों से की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।