रहबर आयुर्वैदिक एंड युनानी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन ने मोहम्मद उमर को अवार्ड देकर किया सम्मानित- रिपोर्ट नाज़िम हुसैन

मुरादाबाद भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव लालू वाला निवासी मोहम्मद उमर पुत्र जाहिद हुसैन का बी यू एम एस कम्पलीट होने पर आज रहबर आयुर्वैदिक एंड युनानी मेडिकल कॉलेज में भवानीगढ़ संगरूर पंजाब फेयर वेल के ग्राउंड में एक पार्टी का आयोजन किया कालेज के चेयरमैन डॉ एम एस खान ने स्पेशल अवार्ड से सम्मनानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वही जाहिद हुसैन ने बताया कि कालेज टाइम में उन्हें जो स्नेह मिला है उसे वह भूल नहीं पाएंगे यहां आने पर उन्हें कुछ अजीब जरूर लगा था लेकिन यहां से जाने पर अब अलग ही भाव हो रहे हैं । उन्होंने कहा है कि यहां के चेयरमैन ने उनका भरपूर सहयोग किया । इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं इस मौके पर मौजूद वाईस चैयरमैंन डॉ काफिल खान,
प्रिंसिपल डॉ जाफरी,
डॉ अजीज ,डॉ सादिया,
शबेज़, तमशील अहमद, मोहम्मद याकूब,मोहम्मद हसन,नदीम,मोहम्मद जुनेद,गुफरान, अकील अहमद,मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद आफाक,व भारी संख्या में छात्र
आदि मोजूद रहे।

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks