वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने व गलती सुधारने का अवसर

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने व गलती सुधारने का अवसर

लखनऊ 5 नवम्बर, आगामी चुनाव में मताधिकार का अवसर प्रदान किये जाने के लिए सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए पूर्व छात्र संघ नेता तथा सज्जाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जमाल मिर्जा ने कहा सरकार का निर्णय सराहनीय है इस निर्णय से अठ्ठारह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों को मतदान का अवसर प्राप्त होगा , वोट प्रतिशत बढ़ने के साथ ही सभी को समान अवसर से निष्पक्ष चुनाव व संविधान की मंशा को बल प्राप्त होगा ! सरकार द्वारा जारी आवश्यक निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं पर दिनाकं 07-11-2021 रविवार, 13-11-2021 रविवार,21-11-2021 रविवार व 28-11-2021 रविवार

तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं, यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।

नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।

(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे
वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें, इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है, तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।।
विश्व के सबसे बड़े जनतंत्र को मजबूत बनाये रखने में देश के सभी सम्मानित देशवासियों के सहयोग की अपील

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks