ब्रेकिंग न्यूज
आगरा से टूंडला आ रहे स्कूटी सवार दंपति को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा

टूंडला एफ एच ओवरब्रिज के ऊपर दिया घटना को अंजाम
बदमाशों ने दंपति को चलती स्कूटी पर बैग छीन बनाया निशाना, आभूषण और मोबाइल लूटा
घटना के बाद सीमा विवाद में उलझी एत्मादपुर-टूंडला पुलिस
पीड़ित मुकदमा लिखाने के लिए तहरीर लेकर एत्मादपुर और टूंडला थाने के लगा रहा चक्कर
सीमा विवाद में पुलिस के उलझने की वजह से घटना को 5 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं ली गई किसी भी थाने में तहरीर