
एटा।आज दिनांक 05-11-2021 को यातायात जागरुकता माह नवम्बर 2021 के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात के निकट निर्देशन में समस्त यातायात कर्मियों को आचरण एवं वर्दी धारण करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण एवं यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गयी । इसी क्रम में लिम्रा इण्टरनेशनल स्कूल जी0टी0 रोड एटा में स्कूली बच्चों को भी यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी । शहर के व्यस्त चौराहौं पर होर्डिंगस् एवं वैनर लगाये गये है ,साथ ही 1600 पम्पलेट वाँटी गयी एव फेसबुक , व्हाट्सऐप, ट्विटर, एवं अन्य सोशल मीडिय प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक किया गया। एवं दैनिक चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 25 ई-चालान पर 23000 रुपये जुर्माना किया गया।