सिद्धार्थनगर
16 सूत्रीय संकल्प पत्र को लेकर कांग्रेस मैनेरटी सेल के जिलाध्यक्ष नादिर सलाम ने किया प्रेस कांफ्रेंस ।

6 सितंबर को लखनऊ में हुए परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में पारित अल्पसंख्यक कांग्रेस को लेकर किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस ।
नादिर सलाम का बयान 6 नवंबर से लेकर कुल 21दिनों तक चलेगा पर्चे पर चर्चा अभियान ।
प्रदेश के 403 विधानसभाओ में पर्चे पर होगी चर्चा ।
कांग्रेस जिला चेयरमैन नादिर सलाम ने इटवा कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी ।