
जनपद मुरादाबाद के थाना मुंडा पांडे क्षेत्र मैं लगने वाली ग्राम पंचायत खड़कपुर जगतपुर के ग्राम प्रधान नूर हसन ने दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पूरे गांव में डेंगू मलेरिया के वायरस के प्रकोप के चलते नाली व रास्तों की कराई सफाई सालों से बंद पड़े नले की कराई सफाई अभियान चलाकर ग्राम वासियों को दी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और ग्राम प्रधान नूर हसन ने गांव की जनता से यह अपील की सभी लोग शांति पूर्वक दीपावली का त्यौहार मनाए और विशेषता अपने घरों में और आसपास में सफाई का ख्याल रखें