
सीसीटीवी कैमरों से लैस हुआ जिला पंचायत कार्यालय – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला पंचायत कार्यालय अब सीसीटीवी कैमरों से लैस हो गया है। सभी अधिकारी व बाबुओं के कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है। सभी कैमरों को आनलाइन कर दिया गया है। मोबाइल फोन से भी इन कक्षों में नजर रखी जा सकती है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के कक्ष में भी इनकी निगरानी की व्यवस्था की गई है।
कलक्ट्रेट के निकट जिला पंचायत कार्यालय बना हुआ है। इसमें अधिकांश दिनों ठेकेदार व अन्य सामान्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिला पंचायत कार्यालय के परिसर के साथ ही अधिकारी व बाबुओं के कार्यालयों में भी सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। यह कैमरे 24 घंटे संचालित रहेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष के कक्ष में इसकी निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आनलाइन मोबाइल फोन पर भी सभी कक्षों पर नजर रखी जा सकती है। कई बार लोगों से पैसे लेने की शिकायतें भी मिलती थीं। ऐसे में कैमरे लगने से इस समस्या से भी मुक्त मिल जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। यह व्यवस्था होने से कर्मचारियों पर पैसे लेने के लगने वाले आरोपों में भी कमी आएगी।