जनपद एटा


आज दिनांक 03.11.2021 को पुलिस लाइंस स्थित बहुउद्देशीय हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह, जनपद अध्यक्षा वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन श्रीमती शिखा सिंह पत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह एवं श्रीमती कमलेश त्रिवेदी क्षेत्राधिकारी सकीट एवं क्षेत्राधिकारी लाइन श्री एस.के.त्यागी के तत्वाधान में पुलिस कर्मचारियों के परिवारजनों को दीपावली के अवसर पर स्वयं निर्मित मोमबत्तियां, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार बच्चों एवं महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के अंत मे गायन का भी आयोजन हुआ एवं पुलिस अधिकारियों की पत्नी एवं अन्य सम्मानीय महिलाओं को मोमेंटो / ट्रॉफी के माध्यम से प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त अंत में समस्त उपस्थित महिलाओं एवं महिला अधिकारियों को सूक्ष्म जलपान एवं भोजन की व्यवस्था भी कराई गई। समस्त कार्यक्रम की व्यवस्था को सुचारू रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार श्री हरपाल सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइंस एटा के द्वारा की गई।