
*#Etah…* *एसडीएम व सीओ ने किया नगर भृमण* थाना अलीगंज कस्बा में आज शायं कालीन एसडीएम अलीगंज सीओ अलीगंज इंस्पेक्टर अलीगंज व चौकी इंचार्ज के साथ मार्केट में पैदल गस्त करते हुए एवं शराब(देसी व अंग्रेजी) की दुकानों को चेक करते हुए। अंडे की ठेल वालों को शराब ना पिलाने की हिदायत देते हुए सर्राफा मार्केट दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने को प्रोत्साहित करते हुए एवं दुकानदारों से उनकी समस्याओं के संदर्भ में बातचीत करते हुए तथा दीपावली के त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण मनाने की अपील करते की।