फसल जोत के अनुसार ही उर्वरक खरीदें

एटा। जिला कृषि अधिकारी एम0पी0 सिंह ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि कल जनपद को आगरा से इफको की 500 एम0टी0 डी0ए0पी0, बुलन्दशहर से 800 एम0टी0 एन0पी0के0 एवं आरसीएफ की फरूखाबाद से 1000 एमटी0 डी0ए0पी0 उपलब्ध हो जायेगी और अगले चार दिनांे में इफको की 2600 एम0टी0 डी0ए0पी0 भी उपलब्ध हो जायेगी।
उन्होनें कहा कि जनपद के समस्त कृषक भाईयों से अनुरोध है कि मुल्य से अधिक दर में उर्वरक न खदीदें और जरूरत के हिसाब से ही फसल जोत के अनुसार थोडी-थोडी मात्रा में उर्वरक खरीदें एक साथ स्टॉक करके न रखें। जनपद में आगामी चार से पॉच दिनांे लगभग 4000 एम0टी0 डी0ए0पी0,एन0पी0के0 उपलब्ध हो जायेगी। उर्वरक डी0ए0पी0 की कोई कमी नहीं रहेगी।