साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक-पुष्कर सिंह

एन.राज शर्मा
दैनिक क्यूँ न लिखूँ सच

मुरादाबाद -देश हुआ डिजिटल तो शातिरों ने भी बदली चाल, साइबर क्राइम की यूनिवर्सिटी बना जामताड़ा कहावत है कि “आवश्यकता आविष्कार की जननी है”। अगर इसके सिर्फ सकारात्मक मायने जानते हैं तो ठहर जाइए और दोबारा सोचिए। बेरोजगारी और आसानी से धन कमाने की लालसा ने झारखंड के पिछड़े इलाके के एक छोटे से शहर को साइबर अपराध की यूनिवर्सिटी बना दिया है। यह कोई और जगह नहीं बल्कि चर्चित ‘जामताड़ा’ है और अब यहां के गिरोहों से जुड़े गुर्गे पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश तक पकड़े जाने लगे हैं। भारत में कहीं भी बैंकिंग फ्रॉड हो, उसके तार झारखंड के जामताड़ा से जरूर जुड़ जाते हैं। इस जिले के करीब सौ गांवों में अदृश्य लूट का धंधा चल रहा है. पूरा इलाका आज साइबर क्राइम का सबसे बड़ा गढ़ बन चुका है। यहां के युवाओं ने न तो कोई तकनीकी तालीम ली है और न ही वे काफी पढ़े-लिखे हैं, लेकिन आवश्यकता और आविष्कार वाली कहावत के नकारात्मक पहलू की गवाही लैपटॉप और स्मार्टफोन पर थिरकती इनकी उंगलियां करती हैं जो चुटकियों में देश के मध्यमवर्ग की खून-पसीने की कमाई उड़ा देती हैं।
जहरखुरानी से साइबर फ्रॉड तक का सफर


दिल्ली के हावड़ा मेन लाइन का यह इलाका साइबर क्राइम की राजधानी बन चुका था। पुलिस सूत्र बताते हैं कि करमाटांड़ के कुछ लोगों ने दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में जाकर साइबर क्राइम की बकायदा ट्रेनिंग ली और फिर यहां लौट कर पूरा गैंग बना लिया। फिर क्या था एक से एक तरीके अपना कर यहां कई गिरोह खड़े हो गए।
ऑफर के नाम से शुरू ठगी ऑनलाइन में तब्दील
सबसे पहले इन शातिरों ने ऑफर के नाम पर ठगी का धंधा शुरू किया। लकी ड्रॉ व ईनाम निकलने की बात कह कर ये लोगों को विश्वास में लेते और फिर उनसे पार्सल या अन्य किसी नाम पर निश्चित रकम अपने अकाउंट में डलवाते थे। जैसे ही पैसे अकाउंट में आ गए, संपर्क खत्म या ईनाम की वस्तु की जगह ईंट-पत्थर भेज देते थे. समय के साथ-साथ अपराध का माड्यूल भी बदल गया। अब बैंक अधिकारी बनकर ये लोगों को फोन करने लगे और उनको झांसे में लेकर उनकी गोपनीय सूचनाएं इकट्ठा कर सीधे बैंक खाते में सेंध लगाने लगे। ये हाईटेक अपराधी फर्जी फेसबुक आइडी, फर्जी सिम, फर्जी वेबसाइट लिंक की आड़ में अपराध को अंजाम देते हैं. फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ये शातिराना अंदाज में लोगों को उनके डेबिट-क्रेडिट कार्ड या अकाउंट ब्लॉक होने की सूचना देते हैं और उनकी सहायता के नाम पर उनके हमदर्द बनने का नाटक कर बातों-बातों में जन्मतिथि, पैन नंबर, पिन नंबर या पासवर्ड जान लेते हैं। लोग उन्हें सही व्यक्ति समझ कर सब कुछ बताते जाते हैं और जब तक उन्हें असलियत का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, उनके खाते से पैसे गायब हो चुके होते हैं। और तो और ये कस्टमर केयर के नाम पर भी लोगों को झांसा देते हैं। सर्च इंजन गूगल पर शातिरों द्वारा फर्जी लिंक डाल दिया जाता है। लोग उसे संबंधित कंपनी का सही लिंक समझ कर जैसे ही खोलते हैं, उनकी सारी निजी व गोपनीय जानकारी शातिरों तक पहुंच जाती है। इनके गिरोह के लोग कार्ड क्लोनिंग में भी माहिर होते हैं। एटीएम स्कीमिंग डिवाइस के जरिए ये उस एटीएम से लेन-देन करने वाले की सारी जानकारी इकट्ठा कर कार्ड की क्लोनिंग करते हैं और फिर उस अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। आजकल फर्जी फेसबुक आइडी के सहारे ये लोगों से मदद के नाम पर पैसे मांगते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इनकी मदद को तैयार होता है वे उसकी अकाउंट को अटैच कर चूना लगा देते हैं। डेटा हैक करने में भी इन्हें महारत हासिल है। जामताड़ा के कुछ साइबर अपराधियों ने तो पेटीएम कर्मचारी को मिलाकर उपभोक्ताओं का पूरा डेटा ट्रांसफर करा लिया और लिंक भेजकर ठगी शुरू कर दी।
बड़ी हस्तियों को भी नहीं बख्शा
जामताड़ा के साइबर अपराधी कई बड़े राजनेताओं, फिल्म कलाकारों, अधिकारियों व व्यवसायियों को चूना लगा चुके हैं। कई छोटे-बड़े लोग इनके कारण कंगाल हो गए। उनकी बरसों की गाढ़ी कमाई मिनटों में लुट गई और इसका एहसास तक न हो सका। ये सभी शातिर फोन कर लोगों को झांसे में लेने में माहिर हैं।
जामताड़ा गिरोह के एक सदस्य संदीप को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया। संदीप का मुख्य काम गिरोह के लिए नए सदस्य बनाना और बैंक के खातों का इंतजाम करना था। संदीप ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका सरगना झारखंड के जामताड़ा से ऑपरेट करता है और गिरोह के लोग कमीशन पर पंजाब, राजस्थान, बिहार, गुजरात व बंगाल में काम करते हैं. उसने बताया कि इस काम से वह 25 लाख से ज्यादा की कमाई कर लेता है।
महिलाओं का भी है गिरोह
ऐसा नहीं है कि जामताड़ा के पुरुष ही ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। कई गिरोहों को महिलाएं भी चला रहीं हैं। कुछ
पहले तत्कालीन एसपी जया राय ने पर्दाफाश किया था कि कई गिरोहों की कर्ता-धर्ता तो केवल महिलाएं हैं। अपनी सुरीली आवाज व बातूनी अदाओं से वे खास अंदाज में आसानी से लोगों को झांसे में ले लेतीं हैं। दूसरों के उड़ाए पैसों से ये महिलाएं पूरे एशो-आराम की जिंदगी बसर करती हैं।
मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के इलाके में ऑनलाइन ठगी की अधिकतर वारदातों को उसने अंजाम दिया था। कई महिलाएं अभी जामताड़ा के साथ ही देशभर की पुलिस की रडार पर हैं।
आलीशान मकान व महंगी गाड़ियां
जंगलों व पहाड़ियों से घिरे जामताड़ा जिले के करमाटांड़ व नारायणपुर ब्लॉक के सौ से अधिक गांव या टोले ऐसे हैं, जो अपनी संपन्नता की कहानी खुद कहते हैं। इन गांवों में आलीशान मकान के आगे महंगी गाडिय़ां लगीं रहती हैं। लेकिन आश्चर्य, इन पर ताला जड़ा रहता है। दरअसल कई घर तो ऐसे हैं जिनका पूरा परिवार इस धंधे में लिप्त है। पुलिस के छापे के डर से दिन में ये गांव या टोले से हटकर बांस या अन्य पौधे के झुरमुट में बैठ लैपटॉप व मोबाइल फोन के सहारे हाईटेक लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। इनके मुखबिर इन्हें पुलिस की गाड़ी के गांव की ओर मुड़ने की सूचना पुलिस के पहुंचने से पहले दे देते हैं। इस वजह से पुलिस की गिरफ्त से ये दूर रहते हैं।
इन गांवों के शातिर दूसरे के अकाउंट से पैसे उड़ाकर इतने समृद्ध हो चुके हैं कि रियल इस्टेट व जमीन जैसी प्रॉपर्टी के अलावा कई अन्य धंधों में भी खासा निवेश कर रखा है।
ऐसा नहीं है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। करीब दो सौ मामले दर्ज किए गए तथा तीन सौ ज्यादा शातिरों को गिरफ्तार किया गया। जो अपराधी पकड़े भी जाते हैं वैसे साइबर अपराध को रोकने व सूचनाएं यथाशीघ्र साझा करने के उद्देश्य से ऑनलाइन इंवेस्टिगेटिंग कॉपरेशन रिक्वेस्ट प्लेटफॉर्म (ओआइसीआर) बनाकर एक बेहतर कोशिश की गई है। इससे अन्य राज्यों से यहां की पुलिस का संवाद बढ़ा है। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, दिल्ली व महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों ने ओआइसीआर के जरिए शातिरों की गिरफ्तारी के लिए उनसे संबंधित सूचनाएं व लोकेशन जामताड़ा पुलिस को भेजी है। जिस पर अनुसंधान या कार्रवाई कर जामताड़ा पुलिस इसकी सूचना संबंधित राज्यों को भेजती है।
इन शातिरों की करतूतों की वजह से ही रिजर्व बैंक समेत सभी बैंक या इंश्योरेंस कंपनियां लोगों को कई प्रकार से जागरूक कर रहीं हैं। इनका संदेश साफ है कि कोई भी बैंक अधिकारी या कर्मचारी कभी की भी निजी जानकारी नहीं पूछता है। किसी परिस्थिति में किसी से भी पासवर्ड या पिन नंबर शेयर न किया जाए। सरकारी तंत्र को अभी और कारगर बनाने तथा वित्तीय संस्थाओं के डेटा को सुरक्षित करने की जरूरत है।रिकॉर्ड बताते हैं कि कोई ऐसा राज्य नहीं जहां कि पुलिस इस गांव में न आयी हो। पुष्कर सिंह गंगवार निरीक्षक थाना साइबर क्राइम मुरादाबाद ने बताया कि इतना तो तय है कि केवल सरकारी प्रयासों से ऐसे वारदातों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता, हरेक व्यक्ति को सतर्क रहना होगा अन्यथा एक फर्जी फोन कॉल से उनकी गाढ़ी कमाई यूं ही लुटती रहेगी।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks