विश्व हिन्दू परिषद एटा द्वारा वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन

एटा,अक्टूवर।विश्व हिन्दू परिषद एटा द्वारा वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन शाम 6बजे आइडियल पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करतार सिंह बाल्मीकि ने की।मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सह संगठन मंत्री श्री आर्येंद्र जी ने कहाँ कि भगवान वाल्मीकि जी का जन्म शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था। वाल्मीकि जी समस्त हिन्दू समाज के पूजनीय है सभी हिंदुओं को वाल्मीकि जयंती एवं शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि बाल्मीकि जी किसी एक समाज के नहीं है। कालांतर में हिंदू समाज में छुआछूत और अछूत जैसी कोई बात नहीं थी यदि ऐसा होता तो माता सीता वाल्मीकि जी के आश्रम में ना रहती वाल्मीकि जी संस्कृत के प्रकांड विद्वान थे उन्होंने रामायण जैसे महाकाव्य की रचना संस्कृत में की भगवान राम को जन जन तक पहुंचाने वाले महर्षि वाल्मीकि को शत शत नमन है। विधर्मीओं द्वारा हिन्दू समाज को बांटने के लिए अछूत शब्द का प्रयोग किया गया अन्यथा रामायण एवं महाभारत काल में कहीं भी अछूत शब्द है ही नहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रभात कुलश्रेष्ठ जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद ने किया । विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष पंकज सिंह राठौर ने सभी अतिथिगणों को सम्मान पत्र एवं भगवा पटका पहनाकर अभिनंदन किया।विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहाऩ ने संगठन को और अधिक मजवूत करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कुछ नए पदाधिकारियों के दायित्वो की भी घोषणा की पवन कुमार को नगर संयोजक बजरंग दल, छोटू सिंह को नगर सह संयोजक बजरंग दल,व नवीन कुमार नगर सह सयोजक बजरंग दल, विजय गुप्ता को नगर मंत्री विश्व हिन्दू परिषद ,नीरज गुप्ता एडवोकेट विशेष संपर्क प्रमुख, विश्व हिन्दू परिषद, बृजेश राठौर उपाध्यक्ष, विश्व हिन्दूपरिषद, सुखपाल सिंह विश्व हि्न्दू परिषद, गौरव सोलंकी को नगर सह मंत्री,विश्व हिन्दू परिषद बनाया गया।
कार्यक्रम में , श्रीमती निशा चौहान, सुभाष पाल सिंह,हरीश प्रताप सिंह , हरि सिंह, उज्जवल पुंडीर, सुधीरराघव ,आशीषचौहान सुनील चौहान, मनीष वर्मा, योगेश पचौरी, गौरव सोलंकी ,मीनाक्षी गुप्ता, सुषमा,शिशुपाल सिंह, पूरन सिंह वाल्मीकि ,आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks