
विशेष पुनरीक्षण मतदाता एक नवम्बर से 30 नबम्बर तक एटा – जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के कुशल निर्देशन में माननीय आयोग के निर्देशानुसार जनपद में 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अथवा 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं के नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता के आधार पर शामिल कराए जाएंगे। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान दिवस 7 नवंबर, 13 नवंबर, 21 नवंबर एवं 28 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ अपने संबंधित बूथ पर उपस्थित रहेंगे। मतदाता पंजीकरण हेतु वोटर हेल्पलाइन एप का भी प्रयोग किया जा सकता है, जिसके माध्यम से फार्म 6, 6A, 7, 8 एवं 8A से संबंधित आवेदन कर सकते हैं।