
एटा शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की शहर कांग्रेस कैंप कार्यालय दरगाह कॉलोनी पर हुई जिस के मुख्य अतिथि कांग्रेस अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष मोहम्मद रियाज अब्बास रहे और संचालन शहर महासचिव मोहम्मद अफजाल अब्बास जी ने क्या शहर अध्यक्ष रियाज अब्बास जी ने कहा की कांग्रेश अल्पसंख्यक मजबूती के साथ बहन प्रियंका गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है जैसे कि प्रियंका गांधी के संकल्प को लेकर हम लोग बूथ स्तर तक शहर के हर बाड हर गली तक बहन प्रियंका गांधी जी के प्रतिज्ञा हम वचन निभाएंगे हर व्यक्ति हर महिला और अल्पसंख्यक समाज के लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे जैसे कि नंबर 1 टिकट में महिलाओं की 40% हिस्सेदारी नंबर 2लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी नंबर 3 किसानों का पूरा कर्ज माफ नंबर 4 ,2500में गेहूं धान 400 पाएगा गन्ना किसान नंबर 5 बिजली बिल सब का हाफ कोरोना काल का बकाया साफ नंबर 6 दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार परिवार को देंगे 25000 हजार नंबर 6 ,20 लाख को सरकारी रोजगार कांग्रेसका वादा हम वचन निभाएंगे शहर महासचिव मोहम्मद सुल्तान अली अब्बास उर्फ मों सैफ जी ने कहा कि हम अपने अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच जाकर कांग्रेश की हर उन्नति यों के बारे में बताएंगे कि कांग्रेस ने इस देश के लिए क्या-क्या बलिदान दिए और क्या क्या इस देश के लिए करा शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान जी ने कहा जिस तरह प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में हर इंसान का सहारा बन कर आई है लगता है की आने वाला समय हर वह व्यक्ति का होगा जो अपने आप को बेसहारा और अकेला समझता है मगर कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी को अकेलापन महसूस नहीं होने देती शहर महासचिव लल्ला बाबू जी ने कहा कि हम अपने प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम जी के निर्देश के के अनुसार एटा शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता हर चुनौतियों से गुजरने को तैयार है और विश्वास दिलाते हैं आने वाला वक्त कांग्रेसका होगा इसमें सभी कांग्रेसी की उपस्थिति लोग मौजूद रहे शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद रिहान एनएसयूआई के छात्र संगठन जिला महासचिव मोहम्मद तसव्वर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता जी शहर सचिव मोहम्मद नाजिम शहर सचिव मोहम्मद शाहरुख शहर सचिव मोहम्मद आसिफ शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक के कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद जीशान मोहम्मद नावेद सदस्य मोहम्मद साहिल सदस्य मोहम्मद अहमद उपस्थित रहे