
अलीगढ़ जीटी रोड सिधौली पर 16 बीघा में बिल्डर ने बिना नक्शे के बना दी कालोनी, एडीए ने चलाया बुलडोजर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अवैध निर्माण के खिलाफ अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने लंबे समय बाद एक बार फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है।गांधी पार्क क्षेत्र में जीटी रोड सिधौली पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। यहां पर 16 बीघा क्षेत्रफल में बिना नक्शे बने कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया। मुख्य द्वारा के साथ ही कार्यालय व शौचालय को गिरा दिया गया। एसीएम प्रथम संदीप केला व अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। इससे अवैध निर्माण करने वालों में हलचलत मच गई है। अफसरों का दाव है कि ध्वस्तीकरण का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।गांधी पार्क क्षेत्र में जीटी रोड पर सिधौली में बिल्डर रामकुमार व उमंग मोगा ने संयुक्त रूप से 16 बीघा क्षेत्रफल में कालोनी विकसित की थी। नियमानुसार प्राधिकरण से इसका ले आउट पास होना चाहिए था, लेकिन बिल्डरों ने बिना नक्शे ही इसे विकसित करना शुरू कर दिया। ऐसे में पिछले दिनों प्राधिकरण से इसके ध्वस्तीकरण के आदेश हुए थे। सोमवार को उपाध्यक्ष गौरांग राठी के निर्देश पर अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह एडीए टीम के साथ यहां पहुंच गए। विरोध की चलते प्राधिकरण ने मजिस्ट्रेट के अलावा पीएसी, पुरुष व महिला पुलिस भी बुला ली। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। एडीए के बुलडोजर ने सबसे पहले बिल्डर के कार्यालय व शौचालय को ध्वस्त किया। इसक बाद चारों ओर से बाउंड्रीबाल गिराई गई। कालोनी को सड़क को तीर चार जगह से खोद दिया गया। इसके साथ ही पुलिया को भी ध्वस्त कर दिया गया। क्षेत्रीय अभियंता गंगेश कुमार सिंह ने बताया कि कालोनी में दो मकान बने हुए थे। इनके खिलाफ अलग से नोटिस जारी किए गए हैं। ऐसे में इन्हें छोड़ दिया गया है। इस मौके पर सहायक अभियंता आरके गुप्ता, अंवर अभियंता मनोज कुमार शर्मा, पीयूष त्यागी, अशोक शर्मा, श्यामवीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।