चांद निकलने का समय 8 बजकर 11 मिनट पर

Karwa Chauth 2021 Moon Sighting Timing: करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का चांद हर सुहागिन स्त्री के लिए बेहद खास होता है. इस दिन निर्जला व्रत रहने के बाद सुहागिनें शाम को चंद्रमा को देखने के बाद व्रत तोड़ती हैं. शाम होने के बाद हर व्रती महिलाएं चंद्रोदय का इंतजार करती नजर आती हैं, तो वहीं करवा चौथ का चांद भी खूब इंतजार कराता है. बादलों की ओट से लुकाछुपी करने के बाद जब चंद्रमा पूर्ण दर्शन देता है, तो सुहागिन महिलाएं अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण करती हैं.
facebook
twitter
करवा चौथ का चांद
करवा चौथ का चांद

Subscribe to Notifications
24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत
8 बजकर 11 मिनट पर होगा चंद्रोदय
Karwa Chauth 2021 Kab hai: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस साल ये व्रत 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को रखा जाएगा. निर्जला व्रत रखने वाली महिलाएं शाम को 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं और चंद्रमा के पूजन की तैया​री करती हैं. पूजा की तैयारी के बाद इंतजार रहता है चंद्रोदय का. करवा चौथ का चांद ऐसे में सुहागिनों को खूब इंतजार कराता है. चांद दिखने का समय हर जगह के लिए अलग-अलग होता है. कहीं कुछ समय पहले चांद दिखाई देने लगता है, तो कहीं पर थोड़ा इंतजार भी कराता है. इस साल चंद्रोदय का समय 8 बजकर 11 मिनट है. आपको बताते हैं कि पिछले पांच सालों में करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय क्या रहा.

पिछले पांच साल में चांद दिखने का समय:

4 नवंबर, 2020 चंद्र दर्शन का समय: 08:12 PM

17 अक्टूबर, 2019 चंद्र दर्शन का समय: 08:16 PM

27 अक्टूबर, 2018 चंद्र दर्शन का समय: 07:55 PM

8 अक्टूबर, 2017 में चंद्र दर्शन का समय: 08:10 PM

19 अक्टूबर, 2016 चंद्र दर्शन का समय: 08:46 PM

शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth shubh muhurat 2021)
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में चांद निकलेगा और पूजन होगा. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि इस साल 24 अक्टूबर 2021, रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट पर शुरू होगी, जो अगले दिन 25 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. इस दिन चांद निकलने का समय 8 बजकर 11 मिनट पर है. पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 को शाम 06:55 से लेकर 08:51 तक रहेगा.

करवा चौथ व्रत की पूजा विधि (Karwa Chauth 2021 puja vidhi)

सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें. इसके बाद सरगी के रूप में मिला हुआ भोजन करें, पानी पीएं और गणेश जी की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks