
एटा ~ थाना जसरथपुर पुलिस को मिली सफलता, जसरथपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्त गिरफ्तार, 2300 रुपए व ताश पत्ते बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना जसऱथपुर पुलिस द्वारा जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जसरथपुर पुलिस द्वारा 6 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए 2300 रुपए व ताश पत्तों के साथ मुखबिर की सूचना पर बंजारा बस्ती के पीछे, ग्राम गैसिंगपुर थाना जसरथपुर एटा से समय 17.20 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुअसं- 186/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता-
- गुलजार पुत्र मुबारिक
- हारून पुत्र मुन्ने खाँ
- सादिक पुत्र मुबारिक
- शहनवाज पुत्र शहजादे खाँ
- नौशाद पुत्र मजीद खाँ निवासीगण गैसिंगपुर थाना जसरथपुर एटा
- संजीव पुत्र नवाब सिंह यादव निवासी देवतरिया थाना जसरथपुर जनपद एटा
बरामदगी-
- 2300 रुपए व ताश पत्ता।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
- उ.नि. राम सिंह
- का0 संदीप कुमार
- का0 हरिओम
- का0 महेंद्र सिंह
- का0 संजय कुमार