लखनऊ
राजधानी में बांग्लादेशियों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा

60 से 70 हजार बांग्लादेशियों के राजधानी में होने का अनुमान
नई कालोनियों के आसपास बना रहे बस्तियां
लखनऊ में बांग्लादेशी गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, विभूति खंड, चिनहट, इंदिरानगर, गुडंबा
जानकीपुरम, मड़ियांव, बीकेटी, पीजीआई, आशियाना, कृष्णा नगर, सरोजिनी नगर इलाके में बसे हुए हैं
आसपास के करीब 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में घूमकर कूड़ा उठाने, कबाड़ खरीदने बेचने जैसे काम करते हैं बांग्लादेशी
4 साल पहले लखनऊ के सभी थानों को बांग्लादेशी व रोहंगिया नागरिकों के चिन्हीकरण का काम के निर्देश दिए गए थे।