
अलीगढ़ में डेंगू का कहर, 53 नए मरीज मिले
अलीगढ़ में डेंगू के 53 नए मरीज सामने आए हैं। सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भीड़ लगी है। बारिश के बाद हुए जलभराव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मलखान सिंह जिला अस्पताल के लैब में 186 लोगों की जांच की गई, जिसमें 53 लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। मलखान सिंह जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे 34 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं।दीनदयाल अस्पताल में 16 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इगलास क्षेत्र में दो और महिला अस्पताल में एक मरीज डेंगू की चपेट में आया है। सरकारी व निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भीड़ लगी है। पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में बुखार के 115 एवं जिला अस्पताल में 125 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। दीनदयाल के वार्ड में बुखार के 137 मरीज भर्ती हैं। बारिश के बाद शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।