
एटा- थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, अलीगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या की घटना में वाँछित चल रहा नामजद अभियुक्त बलवीर सिंह उर्फ प्रवेश कुमार गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं 312/2021 धारा 498ए, 304बी, 323, 506 भादंवि व 3/4 दहेज अधि0 की घटना में फरार चल रहे नामजद वाँछित अभियुक्त बलवीर सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। *घटना:-* दिनांक 12.10.2021 को वादी श्री हरीवंश सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी हंसापुर गौराईपुर थाना शमशाबाद जनपद फर्रूखाबाद ने थाना अलीगंज पर इस आशय की सूचना दी कि वादी ने अपनी बहन अंजली की शादी दिनांक 02.05.2017 को अपनी समार्थ्य अनुसार दान दहेज देकर बलवीर सिंह उर्फ प्रवेश के साथ की थी। शादी में दिये गये दान दहेज से अंजली के पति बलवीर सिंह एवं अन्य ससुरालीजन खुश नहीं थे तथा अतिरिक्त दहेज में 02 लाख रूपये एवं एक मोटर साइकिल की माँग करते थे तथा उसको प्रताड़ित करते हुये मारपीट करते थे तथा दिनांक 11.10.2021 को ससुरालीजनों ने वादी की बहन को फाँसी लगाकर मार दिया है । इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0सं0 312/2021 धारा 498ए, 304बी, 323, 506 भादंवि व 3/4 दहेज अधिनियम बनाम बलवीर उर्फ प्रवेश आदि 03 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना के फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अलीगंज / प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 16.10.2021 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्त बलवीर उर्फ प्रवेश पुत्र मुन्नालाल निवासी ढिबैया अख्त्यारपुर थाना अलीगंज जनपद एटा को समय 10.55 बजे गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता :-
1- बलवीर सिंह उर्फ प्रवेश कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी ढिवैया अख्त्यारपुर थाना अलीगंज जनपद एटा।