
एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, मारहरा पुलिस द्वारा दो अभियुक्त 44 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुनील कुमार त्यागी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्त बाबूराम पुत्र झम्मन सिंह निवासी फिरोजपुर सिलोनी थाना मारहरा एटा को 24 क्वार्टर अवैध देशी शराब तथा संतरा पुत्र जॉनी निवासी बमनई थाना पिलुआ एटा को 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
- बाबूराम पुत्र झम्मन सिंह निवासी फिरोजपुर सिलोनी थाना मारहरा एटा।
- संतरा पुत्र जॉनी निवासी बमनई थाना पिलुआ एटा।
बरामदगी-
- 44 क्वार्टर अवैध देशी शराब।