माखोल बने नियम कानून
तू डाल डाल मैं पात पात
मुकदमे के अभियुक्त कर रहे ऑपरेशन

एटा । कानून के हाथ कितने लम्बे होते है यह शायद ही किसी से छुपा हो वरना कानून के लम्बे हाथों से बड़े से बड़ा अपराधी बच नही पाया है । लेकिन इसके विपरीत एटा में कानून के हाथ इतने भी छोटे हो चुके हैं कि अपराधियों अबैध कारोबारियों की गर्दनों तक नही पहुच पा रहे । कारण भले जो हों लेकिन सूत्रों से मिली ताजा सूचना के तहत हाल ही में शहर के शिकोहाबाद रोड स्थित श्रीराम हॉस्पीटल पर ऑपरेशन करते पकड़े जाने के बाद दर्ज हुये मुकदमे का एक अभियुक्त शहर के पारस हॉस्पीटल में ऑपरेशन करता बताया गया है । इतना ही नहीं सूत्रों का दावा है कि जनपद में कई नियम विरुद्ध नर्सिंगहोमों को सीज कर उनके संचालकों के विरुद्ध मुकदमे पंजीकृत किये गये । बाबजूद न जाने कौन से कारण रहे कि कानून के तीरंदाज रक्षक आज तक किसी अभियुक्त को गिरफ्तार करना तो दूर उनके दरवाजों पर दस्तख भी दे पाये । परिणाम धरातल पर है …