भारतीय महागठबंधन एकता यात्रा का दूसरा चरण 17 अक्टूबर को आगरा से टूंडला होते हुए फर्रुखाबाद के लिए रवाना होगा

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के जिलाध्यक्ष ने
एटा। (दैनिक अमर स्तम्भ) समस्त जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अवगत कराया गया है। कि 60 राजनैतिक दलों एवं सात सामाजिक संगठनों का साझा मंच भारतीय महागठबंधन एकता यात्रा का दूसरा चरण 17 अक्टूबर 2021 को आगरा से टूंडला होते हुए फर्रुखाबाद के लिए रवाना होगा। महागठबंधन एकता यात्रा का स्वागत वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल जिला एटा इकाई मदन यादव के द्वारा अवागढ़ पर 12:00 बजे किया जाएगा। इसके बाद 1:00 बजे दिन में चंद्रास्वामी इंटर कॉलेज निकट पुलिस लाइन में एटा पहुंचेगी। जहां पर वोटर्स पार्टी के विश्वात्मा भरत गांधी के निर्देशन में महागठबंधन के प्रेस वार्ता का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। समस्त मीडिया जनपद को सादर आमंत्रित किया गया है। और कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम में चार चांद लगाने का सहयोग प्रदान करें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks