डीएम ने ग्रामीणों से रूबरू होकर किया बिल्सड पछायां का सघन निरीक्षण
—————————————- संक्रामक रोग कन्ट्रोल हेतु गांव में लगाया गया स्वास्थ्य कैम्प

झोलाछाप से इलाज न कराने की दी गयी सलाह
—————————————-अलीगंज ( एटा ) आज शनिवार को डीएम अंकित अग्रवाल व सीएमओ डा.उमेश त्रिपाठी ने आला अधिकारियों की टीम के साथ संक्रामक रोगों से ग्रस्त ग्राम बिल्सढ पछांया का चहुंओर घूमकर सघन निरीक्षण किया तथा जो लोग संक्रामक रोगों की चपेट में आकर जिले के बाहर उपचार के दौरान कालकलवित हो गऐ उनके परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की !
जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने निरीक्षण के बाद प्राथमिक विद्यालय में एक बैठक के जरिऐ ग्रामीणों से रूबरू होते हुऐ उनकी समस्या को सुनकर फैली बीमारी की जमीनी हकीकत को परखा ! जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ग्रामीणजनों से कहा कि सरकारी चिकित्सालयों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिऐ बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध है तथा जो मरीज प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा मुख्यालय स्थिति मेडीकल कॉलेज उपचार हेतु पहुंच रहे है उनके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार हो रहा है , लेकिन जो मरीज अपने नजदीक झोलाछाप डाक्टरों के यहां उपचार वास्ते जा रहे है तो वहां आर्थिक शोषण के साथ ही और अधिक बीमार होकर उनकी सलाह पर अन्य जिलों के प्रायवेट हॉस्पीटलों में रैफर होकर अच्छा उपचार न मिलने से धोखा खा रहे हैं ! जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने बेहतर उपचार के लिऐ मरीजों का उपचार सरकारी अस्पतालों में ही कराऐ जाने का ग्रामीणजनों से अनुरोध किया ! सीएमओ डा.उमेश त्रिपाठी ने भी ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुऐ बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चौबीस घंटे आकस्मिक सेवाऐं ( इमरजेंसी ) चालू कर दी गयीं है तथा प्रत्येक स्वास्थ्य केंन्द्र पर दो दो सचल टीमों का गठन कर तत्काल संक्रामक रोग फैलने वाले स्थान पर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया कराने के निर्देश दिऐ गऐ है तथा अधिक बीमारी फैलने पर संबधित गांव में ही कैम्प करने की हिदायत स्वास्थ्य टीम को दी गयी है ! इसी क्रम के तहत ग्राम बिल्सढ पंछाया में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम कैम्प करके संक्रामक रोगों पर कन्ट्रोल करने के लिऐ प्रयासरत है ! सीएमओ ने बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित अनगिनत अवैध पैथलॉजी वॉयलर बुखार को डैगूं में रिपोर्ट कर दहशत फैला रहीं है जिन पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश विभागीय नोडल अधिकारी को दिऐ गऐ हैं ! सीएमओ डा.उमेश कुमार त्रिपाठी ने भी ग्रामीणजनों से बेहतर उपचार सरकारी चिकित्सालयों में ही कराने की अपील की है ! इस अवसर पर सीडीओ , डीडीओ व सीएचसी के अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे !