जलेसर में हुईं चोरी का सफल अनावरण, 03 शातिर चोर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 02 मोटसाइकिल बरामद

एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना जलेसर पुलिस द्वारा विगत दिनों कस्बा जलेसर में हुईं चोरी का सफल अनावरण, 03 शातिर चोर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 02 मोटसाइकिल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के निर्देशन में दिनांक 20.09.2021 को कस्बा जलेसर में घटित चोरी (टप्पे बाजी) की दो घटना घटित हुईं थी जिसके सम्बन्ध में थाना जलेसर पर मुअसं 378/2021 धारा 379 भादंवि व मुअसं 379/2021 धारा 379 भादंवि पंजीकृत कर इनके सफल अनावरण हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक श्री श्म्भूनाथ सिंह व स्वाट प्रभारी श्री अनुज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शंकरगढ़ तिराहा जलेसर सिकन्दराऊ रोड से 03 अभियुक्त 1.कबीर उर्फ कारिया उर्फ सांप 2. राज 3. ओम भईया को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 02 मोटसाइकिल होण्डा साइन UP 85 BN 8963 व MP 32 MJ 2016 तथा अभियुक्त कबीर से नशीला पाउडर बरामद करते हुऐ उक्त घटना का सफल अनावरण किया गया है। थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शंकरगढ़ तिराहा जलेसर सिकन्दराऊ रोड थाना जलेसर एटा से समय करीब 02.20 बजे 02 मोटसाइकिल के साथ 05 लोग संदिग्ध दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकडा गया। जिनमें से 02 व्यक्ति मौके से भागने मे सफल रहे तथा 03 अभियुक्तों को मौके से 02 मोटरसाइकिल व नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनसे गहनता से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि कस्बा जलेसर मे पूर्व में घटित उपरोक्त घटना को अंजाम हमने ही दिया था तथा नशीला पाउडर के सम्बन्ध में बताया कि ये हम लोग बाँटकर नशे में प्रयोग कर लेते है उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में यह भी बताया कि तहसील से जो बैग हमने मोटसाइकिल से हैण्डिल से उठाई थी। उसमें से हमने कोई पैसा नही मिला जिसको हमने बाजार मे ही फैंक दिया था। और घण्टे वाली दुकान से जो थैला हमने उठाया था उस में से हमें 92 हजार रुपये मिले थे जिसको हम लोगों ने आपस में अपने डेरा रोहतानाहर आगरा में बांट लिया था। उसके बाद हम लोग वहां से अपना डेरा उखाड कर मुरेना मध्य प्रदेश चले गये थे ।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  1. अभियुक्तगण घुमन्तु जाति के मोगिया आदिवासी हैं जो डेरा बना कर रहते हैं तथा अपराध करने के उपरान्त डेरा (झोपडी) लेकर किसी और जगह चले जाते हैं जिससे यह पकड में नहीं आते।
  2. इनकी औरतें बाजारों में घूमकर चूडी व खिलौने बेचती हैं और बाजार में, बैंक, भीडभाड वाली दुकान तथा शादी विवाह वाले बारात घर को चिन्हित करती हैं।
  3. इनके पुरूष भीडभाड वाले बाजारों में जेब कटी व चोरी करते हैं। चोरी व जेब कटी मे छोटे बच्चे का इस्तमाल करते हैं। तथा ये आस पास बच्चे कि निगरानी मे खडे रहते हैं। चोरी के बाद मोटरसाइकिल पर बैठाकर वहां से निकल जाते हैं।
  4. चोरी (टप्पे बाजी) की बडी घटना करने के बाद अपने रहने का स्थान डेरे के साथ बदल देते हैं।
  5. अपराध करने के बाद मिले पैसे को आपस के लोगों में बाँट लेते हैं। तथा उसका एक भाग अपनी कुल देवी की पूजा में खर्च कर देते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता-

  1. कबीर उर्फ करिया उर्फ सांप पुत्र सरमेलाल उर्फ फोडल लाल मोगिया आदिवासी निवासी बाजनी प्रकाश नगर थाना कोतवाली जिला दतिया, मध्य प्रदेश।
  2. राज पुत्र विनोद मोगिया आदिवासी निवासी उपरोक्त।
  3. ओम भईया पुत्र विनोद मोगिया आदिवासी उपरोक्त।

फरार अभियुक्तों का नामपता-

  1. रोशन उर्फ कार्तिक पुत्र नरेन्द्र मोगिया आदिवासी निवासी बाजनी प्रकाश नगर थाना कोतवाली जिला दतिया, मध्य प्रदेश।
  2. सुर्य उर्फ राधे पुत्र इरदावन मोगिया आदिवासी निवासी उपरोक्त।

बरामदगी-

  1. एक मोटसाइकिल होण्डा साइन (UP 85 BN 8963)
  2. एक मोटसाइकिल होण्डा साइन (MP 32 MJ 2016)
  3. 400 ग्राम डायजापाम।

अपराधिक इतिहास-

  1. मुअसं 378/2021 धारा 379 भादंवि थाना जलेसर एटा
    2.मुअसं‌ 379/2021 धारा 379 भादंवि थाना जलेसर एटा
  2. मुअसं 407/2021 धारा 8/22 NDPS ACT थाना जलेसर एटा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. व0उ0नि0 श्री मंजीत सिंह
  2. उ0नि0 श्री सुरेन्द्र बाबू दोहरे
  3. का0 शिवदत्त
  4. का0 गजेन्द्र सिंह
  5. का0 ओमवीर सिंह
  6. का0 धर्मेन्द्र सिंह

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks