मैट्रिमोनियल साइट के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश: सौ से ज्यादा महिलाओं से 25 करोड़ ठगने वाले दो विदेशी समेत 3 अरेस्ट

इस मामले में पुलिस ने दो नाइजीरियन नागरिक समेत तीन लोगाें को गिरफ्तार किया है। यह गैंग सौ से ज्यादा लोगों से पच्चीस करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपियों से छह बैंक डेबिट कार्ड, पांच स्वाइप मशीन, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और एक टैबलेट बरामद किया है।
आरोपियों की पहचान वसंतकुंज निवासी लॉरेंस चिके नालुओ (30), ओंटुडे ओकुंडे उर्फ अलेक्स (34) व छतरपुर क्षेत्र निवासी दीपक दीक्षित (29) के तौर पर हुई। डीसीपी शाहदरा डिस्ट्रिक आर साथियासुंदरम ने बताया हाल ही में इस गैंग का शिकार हुई 35 साल की एक महिला ने जगतपुरी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।