दशहरा और दीपावली पर विशेष ट्रेन कल बृहस्पतिवार से

दशहरा और दीपावली पर विशेष ट्रेन कल बृहस्पतिवार से
लखनऊ: दशहरा और दीपावली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें शुरू की है। इनमें ट्रेन नंबर 01656 चंडीगढ़ से 14 अक्तूबर से 18 नवंबर तक हर वृहस्पतिवार को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01655 गोरखपुर से 15 अक्तूबर से 19 नवंबर तक हर शुक्रवार को गोरखपुर से रात 10:10 बजे चलकर लखनऊ तड़के 03:20 बजे होकर चंडीगढ़ दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी।
छपरा-दिल्‍ली-छपरा वाया लखनऊ ट्रेन 26 से
ट्रेन नंबर 05315 छपरा-दिल्‍ली वाया लखनऊ साप्‍ताहिक पूजा स्‍पेशल ट्रेन 26 अक्तूबर से 30 नवंबर तक छपरा से हर मंगलवार को सुबह 11.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.20 बजे दिल्‍ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05316 दिल्‍ली 27 अक्तूबर से एक दिसंबर तक हर बुधवार को दोपहर 02.00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.20 बजे छपरा पहुंचेगी ।
तेजस दीपावली पर अतिरिक्त फेरे लगाएगी
नई दिल्‍ली-लखनऊ-नई दिल्‍ली के बीच सप्ताह में चार दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस दीपावली के दौरान तीन दिनों तक अतिरिक्त फेरे लगाकर यात्रियों को राहत देगी। ट्रेन नंबर 82501 व 82502 नई दिल्‍ली-लखनऊ-नई दिल्‍ली के बीच दो, तीन व नौ नवंबर को अतिरिक्‍त फेरे लगाएगी। इन तारीखों में सीटों की बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई। वहीं, 12 नवंबर से तेजस अपने निर्धारित सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार अपने पूर्व के अनुसार चलेगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks