
सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र-एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में क्षेत्राधिकारी जलेसर इरफान नासिर खान की मौजूदगी में आज एक टूटे हुए परिवार को मिलाकर एक किया गया, मामला कोतवाली देहात के गांव मानपुर निवासी श्रीमती कमलेश और उसके पति अमित पुत्र महावीर सिंह निवासी पानीपत हरियाणा का है,दोनो की 2014 में शादी हुई थी, दोनो में किसी बात को लेकर विवाद के चलते दोनो अलग अलग रह रहे थे, आज उनको बुलाकर सारे विवादों को समाप्त कराया गया, और थाने से ही खुशी खुशी विदा किया गया, आज की बैठक में क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान, महिला थाना प्रभारी रज़िया सुल्तान, उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र सारस्वत, काउन्सलर अकरम खान, सचेन्द्र गुप्ता, के अलावा महिला थाने का स्टाफ मौजूद रहा