ब्रेकिंग न्यूज़
टूंडला नगर पालिका लाखों हजारों रुपए स्वच्छ भारत मिशन के होल्डिंग वे बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाने के लिए खर्च करती है

वही खुद टूंडला नगर पालिका के कर्मचारी लोगों के घर होटल और विद्यालय वह रोड किनारे कूड़ा डालते आए दिन दिखाई देते हैं
टूंडला नगर के एटा रोड पर पड़ी गंदगी खोल रही नगरपालिका की पोल
नगर के एटा रोड पर नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा डाला जा रहा है कूड़ा जिससे बीमारी फैलने का बना हुआ है भय
एक ओर नगरपालिका स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर गंदगी के ढेर आईना दिखाने का काम कर रहे हैं
वही लोगों ने कहा कि हमारे घर के बाहर बच्चे भी खेलते है साथी स्कूल भी जाते हैं
पर नगर पालिका द्वारा डाले गए इस कूड़े की गंदगी ने हमारा जीना दुश्वार कर दिया है
चौबीसों घंटे इसमें से दुर्गंध आती रहती है साथी इसमें पनप रहे कीड़े मकोड़े आए दिन घर में आ जाते हैं
बच्चों का घर के बाहर खेलना साथी रोड से गुजर ना हुआ मुश्किल
टूंडला मंडी समिति से लेकर पचोखरा इमलिया गांव तक रोड किनारे दिखाई देंगे बड़े-बड़े कूड़े के ढेर
लोगों ने मांग की है कि इस गंदगी को रोड किनारे व घरों के सामने ना डालकर किसी खुले हुए एरिया में डाला जाए जिससे कि कोई बीमारी ना फैले