फेसबुक ठप होने से 52 हजार करोड़ रुपये का झटका, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप भी ठप रहे

फेसबुक ठप होने से 52 हजार करोड़ रुपये का झटका, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप भी ठप रहे।

नई दिल्ली//FACEBOOK Outage : फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप (Facebook, Instagram, Whatsapp Down) की सेवाएं सोमवार रात 6 घंटे ठप रहने से दुनिया भर में हाहाकार मच गया. इससे फेसबुक के शेयरों में भी 5 फीसदी की बड़ी गिरावट आई और कंपनी को 7 अरब डॉलर (52,100 करोड़ रुपये) का तगड़ा झटका लगा. दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक में यह 2008 के बाद आई सबसे बड़ी तकनीकी खामी है. वर्ष 2008 में फेसबुक एक वायरस की चपेट में आ गई थी और साइट पूरे 24 घंटे तक ठप रही थी. हालांकि तब फेसबुक के यूजर्स (Facebook Users) 10 करोड़ भी नहीं थे. जबकि अब दुनिया में फेसबुक के यूजर्स के यूजर्स की तादाद अरबों में है. फेसबुक, व्हाट्सऐप यूजर्स ट्विटर (Twitter) पर अपनी परेशानी बयां करते रहे।cp

रात 12 से सुबह 6 तक बिज़ी रहने वालों का क्या हाल हुआ होगा?????
जय हो

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks