कोतवाली के हेड मोहर्रिर ने की आत्महत्या

एटा।जलेसर कोतवाली जलेसर पर तैनात हैड मोहर्रिर राजवीर सिंह (55) निवासी अलीगढ़ ने बीती रात अपने सरकारी आवास में छत की सरिया में कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
मौके पर पहुंचे एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह व जलेसर क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान ,फ़ोटो साभार भारत समाचार