लाखों का गबन करके पोस्टमास्टर फरार,रिपोर्ट शुभम शर्मा

अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र में लाखों का गबन करके पोस्टमास्टर फरार
अलीगढ़ के इगलास के डाकघर में उपभोक्ताओं के रुपये का गबन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्षेत्र के गांव जवार में स्थित डाकघर की ब्रांच का बीपीएम उपभोक्ताओं के खातों से लाखों का गबन करके फरार हो गया है। बीपीएम द्वारा गबन करने की जानकारी ग्रामीणों को एक माह पहले हुई थी। इस संबंध में दक्षिण उपमंडल हाथरस के निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।भारतीय डाक विभाग के दक्षिण उपमंडल हाथरस कार्यालय के निरीक्षक एसके वर्मा का कहना है कि डाकघर की जवार शाखा में हुकम सिंह निवासी नरायनपुर 2017 से बीपीएम का कार्य कर रहे थे। वह विगत 26 अगस्त से अनुपस्थित चल रहे हैं। विगत चार सितंबर को पुलिस अभिरक्षा में शाखा का ताला तोड़कर उपलब्ध रिकार्ड को जब्त किया गया था। वहां से मिली पासबुक में अतिशेष की जांच की गई तो पाया कि पूरन सिंह द्वारा गबन किया गया है। गांव जवार की मोहर श्री के खाते से 7693 रुपये, सोन देवी के खाते से 46 हजार, बुड्डो के खाते से 4154 रुपये व गांव गजुआ की राजवती के खाते से 25118 रुपये का गबन किया गया है। वहीं शाखा में 71023 रुपये की नगदी कम पाई गई।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks