
एटा ~ थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल चलाते हुये एक व्यक्ति गिरफ्तार जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त शिशुपाल पुत्र जसराम सिंह कुशवाह निवासी ग्राम कोसमा थाना जलेसर जिला एटा को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 26.09.2021 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर निधौली कलाँ चौराहा गोल चक्कर के पास से समय करीब 20.17 बजे अभियुक्त शिशुपाल पुत्र जसराम सिंह कुशवाह निवासी ग्राम कोसमा थाना जलेसर एटा को चोरी की एक मोटरसाइकिल प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलेसर पर मुअसं- 387/2021 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 414 भादंवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
- शिशुपाल पुत्र जसराम सिंह कुशवाह निवासी ग्राम कोसमा थाना जलेसर जिला एटा ।
बरामदगीः-
1- एक चोरी की मो0सा0 प्लेटिना बिना रजिस्ट्रेशन नंबर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र बाबू दोहरे
- का0 1166 गजेन्द्र सिंह
- का0 1200 शिवदत्त शर्मा