देश की सबसे प्रतिष्ठत सर्विस सिविल सर्विस सेवा में बेटियों ने मारी बाजी

सिविल सर्विस सेवा का जैसे ही परिणाम घोषित हुआ। देश के कोने कोने से इस परीक्षा में शरीख होने वाले सफल अभर्थियों के चेहरो पर मुस्कान तो असफल परीक्षार्थियों के मन में एक बार पुनः जिद हावी हो चुकी हैं।
बिहार ने साबित किया कि हम श्रेष्ठ हैं
बिहार राज्य के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार ने सिविल सेवा में 1st रेंक हासिल किया हैं।
वही सबसे ज्यादा चर्चित टीना डाबी ias की छोटी बहन रिया डाबी ने भी 15 बी. रेंक हासिल कर अपनी बहन के सम कक्ष पहुंचने का प्रयास किया हैं.
टॉप 5 में बेटियां:::::
1-शुभम कुमार
2-जाग्रति अवस्थी
3-अंकिता जैन
4-यश जलुका
5-ममता यादव
देश के उन छात्रों के लिए सबक.
भारत के कई राज्यों के छात्र कई बड़ी परीक्षाओं में बैठते हैं या फिर बैठने के सपने देखते हैं। हम उन अभिभावको के नौनिहाल के लिए कह रहें हैं जो चंद असफल होने पर आत्माहत्या जैसा अपराध कर लेते हैं या फिर निराश हो जाते हैं। एक IAS परीक्षा के लिए सफल होना कोई बड़ी बात नहीं होती हैं बस आपका धैर्य ही सबसे बड़ी परीक्षा होती हैं।भारत के कई IAS इसका बड़ा उदाहरण हैं। जो गुर्वत में जीते हैं लेकिन हारते नहीं हैं। इतिहासकारो की कलम भी ऐसे पत्थरो को तराशती हैं।