एक और गोलमाल की तैयारी

एटा । जनपद के स्वास्थ मुखिया का कार्यालय में व्याप्त दलाली भृष्टाचारी के मामले शायद ही किसी से छुपे हों, अन्यथा सब कुछ जगजाहिर है । फिर भी सुर्खियों में रहने वाले कुछ एक फर्जीवाड़ों पर प्रकाश डालें तो सूत्र बताते है कि कभी फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्तियां तो कभी विज्ञापन घोटाला, फर्जी डॉक्टरों के पंजीयन और झोलाछापों को नोटिस जारी करने बाद झोलाछापों के नोटिसों के जबाब लेकर उन्हें आमजन के स्वास्थ से खिलवाड़ करने एवं नियमों कानून की धज्जियां उड़ाने की आजादी प्रदान करने का खेल भी इसी कार्यालय से खेला गया, लेकिन सभी सोच सकते है ये खेल कोई फ्री में खेला जा सकता है । बरहाल इन मामलों को अगर अलग रख ताजा मामले की बात करें तो सूत्र बताते है कि इस बार एक और गोलमाल होने जा रहा है । सहाब के कार्यालय में । वो है एक ही बिल्डिंग में तीन अलग अलग नामों से चले नाजायज नर्सिंग होम पर केस बिगड़ने के बाद हुई कार्यवाई के बाबजूद उसे पुनः बहाली करने के लिये जब नोडल अधिकारी ने हाथ खड़े कर लिये तो सहाब ने टीम गठित कर कानून मृत अस्पताल को जीवनदान देनें का खाका तैयार कर डाला । जो न सिर्फ शासनादेश के विपरीत है बल्कि पूरी तरह नियम विरुद्ध है । देखते आगे और क्या क्या खेल होते है । लेकिन कोई बोले या न बोले मगर भृष्ट