
एटा के लाल का हुआ अंडर-19 यूपी टीम में चयन
जलेसर
जनपद एटा के विकासखंड जलेसर के अंतर्गत ग्राम मिसोली निवासी राजेश गौतम के युवा पुत्र शिवम गौतम का चयन यूपी अंदर 19 मैं होने पर स्थानीय समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की
युवा क्रिकेटर शिवम के पिता राजेश गौतम ने बताया कि शिवम पिछले 6 साल से मथुरा क्रिकेट संघ मैं कड़ी मेहनत कर रहा था जिसके चलते कानपुर में हुए चैलेंजर ट्रॉफी मैच में किए शानदार प्रदर्शन के बलबूते उसका चयन अंडर-19 यूपी टीम में हुआ है इस टीम का 29 सितंबर को बीसीसीआई ट्रैफिक विनू मांकड में पहला मैच होगा
शिवम के चयन पर उनके बाबा शांति स्वरूप गौतम शारदा गौतम हरिश्चंद्र डॉ विजय गौतम वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ग्राम प्रधान नीरज यादव धर्मेंद्र गौतम चंद्रशेखर गौतम ठाकुर मुरारी सिंह चौहान सुरेश शर्मा यतेंद्र शर्मा संजीव शर्मा आदि प्रमुख थे